फिजी में चोरी हुआ ओलंपिक गोल्ड

बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (10:52 IST)
सूवा। फिजी पुलिस अपने देश के रग्बी सेवन्स खिलाड़ी मेसिवेसी दाकुवाका के ओलंपिक स्वर्ण पदक की चोरी के मामले की जांच कर रही है।
 
दाकुवाका रियो डी जेनेरियो में आयोजित ओलंपिक खेलों में फिजी का अब तक का पहला पदक जीतने वाले दल के सदस्य थे। उन्होंने फिजी मीडिया को बताया कि उनका पदक पिछले सप्ताह उनके वाकाद्रा स्थित घर से खो गया था।
 
नामाका पुलिस ने पदक चोरी की आधिकारिक शिकायत की पुष्टि की है और कहा है कि जांच जारी है। दाकुवाका ने घायल खिलाड़ी सावेनाका रावाका की जगह ली थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें