मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सिंधु और साक्षी ने रियो में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। हम आप दोनों की उपस्थिति से बेहद गर्व का अनुभव कर रहे हैं। हम दोनों पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके कोचों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर खिलाड़ियों का कुशल मार्गदर्शन किया।
केजरीवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता ने दर्शा दिया कि देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें समुचित प्रोत्साहन देने की जरूरत है। देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ढेरों सफलता हासिल करने में सक्षम हैं। सिंधु ने मुख्यमंत्री केजरीवाल का खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। (वार्ता)