इंग्लैंड के सुपरस्टार बेकहम और ब्राजील के काका के भी अब इस लीग से जुड़ने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले रोनाल्डिन्हो, रेयान गिग्स, पॉल स्कोल्स, माइकल सल्गाडो, फाल्को और हर्नान क्रेस्पो इस लीग से जुड़े हैं और मार्की खिलाड़ी हैं।
फुटसाल लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया अगले महीने आयोजित होगी। आयोजकों ने इस टूर्नामेंट को पहले सत्र के 2 शहरों से बढ़ाकर 4 करने का निर्णय किया है। पिछला सत्र चेन्नई और गोवा में हुआ था और अगले सत्र में कोच्चि, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई नए मेजबान शहर होंगे। (वार्ता)