शेनझेन (चीन)। भारत के ग्रैंडमास्टर पेंटला हरिकृष्णा ने शेनझेन लोंगांग ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में सोमवार को चीन के यांगवी यू से ड्रॉ खेला। विश्व के 14वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कमजोर शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और चीनी खिलाड़ी को अपने ऊपर दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया।