आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता। इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से 4 फ्रेम जीतने में सफल रहा लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की। (भाषा)