हैदराबाद के 33 साल के खिलाड़ी ने दुनिया के पूर्व नंबर 2 खिलाड़ी जोर्गेनसन को 37 मिनट में 24-22, 21-8 से शिकस्त देकर सत्र के दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वे टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं। वे इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के अंतिम 4 में पहुंचे थे।
पहले गेम में दोनों ने शुरू में छोटी रैलियां कीं और पहले 8 अंक बांटे। फिर कश्यप 5-8 के बाद ब्रेक तक 8-11 से पिछड़ रहे थे। लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने तेजी से अंक जुटाए और फिर दोनों 14-14, 18-18, 19-19 और 20-20 की बराबरी पर पहुंच गए।
कश्यप ने गेम प्वॉइंट हासिल किया लेकिन इसे गंवा बैठे। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम प्वॉइंट का मौका प्राप्त किया और प्रतिद्वंद्वी के नेट हिट करने से 22 मिनट में पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी शुरू में यही सिलसिला रहा और फिर कश्यप ने लगातार 5 अंक जुटाए। जोर्गेनसन ने फुर्ती दिखाई लेकिन अनफोर्स्ड गलती से अंक गवाया और कश्यप 11-7 से आगे हो गए। ब्रेक के बाद कश्यप ने आसानी से 10 में से नौ अंक जुटाकर स्मैश से मैच जीत लिया।