प्रणय, समीर और पांच भारतीय जोड़ियां दूसरे दौर में

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (17:38 IST)
नानजिंग। 11वीं वरीय भारत के एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने यहां विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में सोमवार को विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

 
 
प्रणय और समीर के अलावा मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी, सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख तथा रोहन कपूर और कुहू गर्ग ने दूसरे दौर में जगह बना ली। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि महिला युगल में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
प्रणय ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को लगातार गेमों में 21-12, 21-11 से मात्र 28 मिनट में हराकर जीत दर्ज कर ली। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 109वीं रैंकिंग के मनोता के खिलाफ यह करियर की पहली भिड़ंत थी। समीर ने फ्रांस के लुकास कोर्वी को 39 मिनट में  21-13, 21-20 से हराया।
 
प्रणय ने मनोता के खिलाफ 6-2 की बढ़त से शुरुआत की और 10-2 की बढ़त के बाद लगातार अंक लेकर 19-9 की बढ़त बनाई और आसानी से 21-12 से पहला गेम जीता। उन्होंने पहले गेम में लगातार 5 अंक लिए और 1 गेम अंक भी जीता। दूसरे गेम में भी प्रणय ने 5-0 की बढ़त  बनाई।
 
मनोता ने हालांकि एक समय इस अंतर को 9-7 से कम किया लेकिन प्रणय ने फिर एक समय लगातार 5 अंक लेकर 16-7 की मजबूत बढ़त बनाई और 21-11 से गेम और मैच जीता। भारतीय शटलर दूसरे दौर में 39वीं रैंकिंग के ब्राजीली खिलाड़ी एगोर कोएल्हो के खिलाफ खेलने उतरेंगे जिनके खिलाफ भी वे करियर में पहली बार खेलेंगे। समीर का दूसरे दौर में पूर्व नंबर 1 और नौवीं सीड चीन के लिन डैन से मुकाबला होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख