PKL Season 10 का शानदार प्रोमो 'इंडिया की हर सांस में कबड्डी' भा रहा है फैंस को

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (14:30 IST)
दो दिसंबर से शुरु होेने वाली प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक सीज़न के आगमन की शुरुआत करने के लिए ‘इंडिया की हर सांस में कबड्डी’ नामक अभियान शुरु किया है।

टॉलीवुड सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण ने कहा, “कबड्डी हर भारतीय के दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और प्रो कबड्डी लीग सीज़न 10 के लिए इस सिनेमाई यात्रा का हिस्सा बनना विशेष है। हम मैदान में जीवन की सांस लेते हैं और हर सांस को कबड्डी के सार के साथ गूंजते हैं। यह भावना शारीरिक और मानसिक ताकत से परे जाती है, जो कबड्डी एथलीटों के साथ प्रतिध्वनित होती है।”(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख