चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 21-11, 11-21, 21-15 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 3रे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का 6ठी रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ इस हार के बाद 4-3 का रिकॉर्ड हो गया है।
श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में जापान के केंतो मोमोता ने मात्र 28 मिनट में 21-9, 21-11 से हरा दिया जिनके खिलाफ अब भारतीय खिलाड़ी का 3-8 का रिकॉर्ड हो गया है। मोमोता की श्रीकांत पर यह लगातार 5वीं जीत है। (वार्ता)