राष्ट्रपति ने सिंधु, साक्षी और दीपा की उपलब्धियों को सराहा

मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (15:27 IST)
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीते वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक तथा जिम्नास्ट दीपा करमाकर के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
 
मुखर्जी ने मंगलवार को नए बजट सत्र के शुभारम्भ के मौके पर अपने अभिभाषण में तीनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय महिला एथलीटों का शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने कहा, 'देश में सभी महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए। रियो ओलंपिक, जहां पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और अन्य एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से हमें गर्व करने का अवसर मिला, विश्व भर में भारतीय महिलाओं की ताकत को दिखाता है।"
 
सिंधू ने खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अपने से शीर्ष खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल तक का सफर किया। उन्हें हालांकि खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय कैरोलिना मारिन से पराजय झेलनी पड़ी लेकिन तब तक वह रजत अपने नाम कर इतिहास रच चुकी थीं।
 
साक्षी ने कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनने का गौरव हासिल किया जबकि दीपा ने रियो में चौथा स्थान हासिल कर भारतीय जिमनास्ट को नई दिशा दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें