पीवी सिंधू सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में, इंडोनेशिया की मैनाकी को दी शिकस्‍त

Webdunia
बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (12:59 IST)
सिंगापुर। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया की लैनी अलेसांद्रा मैनाकी को सीधे गेम में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को केवल 27 मिनट में 21-9, 21-7 से पराजित किया।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता अगले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी, लेकिन पुरुष युगल में पहले दौर में ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में सिंगापुर के क्वालीफायर डैनी बाव क्रिसनांता और कीन हीन लोह से 13-21, 17-21 से हार गई।

सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में बाहर हो गई। उन्हें देचापोल पुआवारानुकरोह और सैपसिरी तारातानाचाई की थाई जोड़ी से 12-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख