सिंधु टॉप 10 में, साइना बाहर

गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (15:04 IST)
नई दिल्ली। अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहीं पीवी सिंधु इस वर्ष ओलंपिक रजत से लेकर पहली सुपर सीरीज जीतने तक नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं और अब वे ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भी शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं, हालांकि स्टार शटलर साइना नेहवाल शीर्ष 10 से बाहर हो गई हैं।
 
गुरुवार को जारी रैंकिंग के अनुसार महिला एकल में सिंधु 2 स्थान के सुधार के साथ पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हो गई हैं। हैदराबादी खिलाड़ी अब नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके 64,749 रेटिंग अंक हैं। फिलहाल महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु अकेली शीर्ष भारतीय प्रतिनिधि हैं।
 
सिंधु ने गत सप्ताह ही चाइना ओपन खिताब जीता था, जो उनका करियर में पहला सुपर सीरीज खिताब है। लेकिन घुटने की चोट के कारण कई महीनों तक कोर्ट से दूर रहीं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को रैंकिंग में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है और वे सीधे 5 स्थान की बड़ी गिरावट के साथ 11वें स्थान पर खिसक गई हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें