सिंधु ने पिछले हफ्ते चाइना ओपन खिताब जीता था, उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाई जिससे वे नौवें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं दुनिया की पूर्व नंबर 1 साइना गंभीर चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं लेकिन चाइना ओपन के पहले दौर में बाहर होने के कारण वे 5 पायदान के नुकसान से अब 11वें नंबर पर खिसक गई हैं।
बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल के टूर्नामेंट के लिए सिंधु (38,490 अंक) साइना (38,080 अंक) से कुछ अंक आगे चल रही हैं और मौजूदा हांगकांग ओपन में ही उनका प्रदर्शन निर्धारित करेगा कि कौन अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा।