उन्होंने 2015 में रोलां गैरों के क्वार्टर फाइनल के बाद से किसी भी ग्रैंडस्लैम में इससे आगे जगह नहीं बनाई है और गत वर्ष हमवतन फर्नांडो वरदास्को के हाथों यहां पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। कलाई की चोट के कारण स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे राउंड के बाद अपने पसंदीदा फ्रेंच ओपन से ही नाम वापस ले लिया था जिससे वे फ्रेंच ओपन में 10 बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड से चूक गए थे। इसके बाद उन्हें विंबलडन से भी बाहर रहना पड़ा था।
नडाल ने टूर्नामेंट से पहले यह जरूर साफ किया है कि वे 100 फीसदी फिट नहीं हैं और उन्हें अभी भी कलाई में दर्द होता है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जर्मनी के फ्लोरियन मेयर के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले से पूर्व उन्होंने कहा कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं पिछले लंबे समय से दर्द के बिना खेला भी नहीं हूं। मैं सच कहूं तो रोलां गैरों के बाद केवल यूएस ओपन ही एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट था जिसमें मैं 100 फीसदी ठीक था लेकिन उसके बाद नहीं।
14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि ओलंपिक उनके लिए बेहतरीन टूर्नामेंट रहा लेकिन वे अभी भी कलाई में दर्द महसूस करते हैं और उन्हें खेलने में इसका अहसास होता है। अपनी कोचिंग टीम में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन कार्लोस मोया से ट्रेनिंग को लेकर नडाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से उनका करियर अच्छा नहीं रहा है लेकिन वे खुश हैं कि सत्र के पहले टूर्नामेंट में पहुंचे हैं और जीतने के लिए उत्सुक हैं। (वार्ता)