ओलंपिक अभ्यास मैच में ब्राजील ने जापान को हराया

रविवार, 31 जुलाई 2016 (22:40 IST)
साउ पाउलो। ओलंपिक खेलों के मेजबान ब्राजील ने पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों से पूर्व तैयारियों को पुख्ता करते हुए दोस्ताना फुटबॉल अभ्यास मैच में जापान के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की।
           
ओलंपिक खेलों में अपने पहले स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ उतर रही ब्राजीली टीम ने कप्तान नेमार के नेतृत्व में पहले हाफ से ही जापानी टीम पर दबदबा बनाकर रखा। सांतोस स्ट्राइकर गैबरिएल बारबोसा ने मैच के 32वें मिनट में पहला गोल कर जापान के गोलकीपर कोसुके नाकामुरा को छकाते हुए 1-0 की बढ़त दिलाई। 
           
इसके बाद मारकिन्हो ने आठ मिनट बाद ही जापान के दो डिफेंडरों को छकाते हुए किनारे से गोल दाग टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के पहले हाफ से ही ब्राजील की टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा। नेमार और थियागो माइआ ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 
           
बार्सिलोना स्ट्राइकर नेमार ने घरेलू टीम के लिए  कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें पहले हाफ में फेलिप एंडरसन से भी काफी मदद मिली। अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले ब्राजील के लिए  तैयारी के लिहाज से इस दोस्ताना मैच को काफी अहम माना जा रहा है। 
 
दक्षिण अमेरिका में हो रहे पहले ओलंपिक खेलों में मेजबान देश की निगाहें स्वर्ण पदक पर हैं। यह एक मात्र बड़ा खिताब है जो पांच बार की विश्व विजेता ब्राजील ने नहीं जीता है। ब्राजील के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, इराक, और डेनमार्क की टीमें हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें