14 खेलों में उतरेंगे 122 भारतीय खिलाड़ी

गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (18:50 IST)
नई दिल्ली। भारत के 122 खिलाड़ी ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 5 से 21 अगस्त तक होने वाले 31वें ओलंपिक में 14 खेलों में अपनी चुनौती रखेंगे। 
केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता, रियो के लिए भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेटी श्रीनिवास की उपस्थिति में गुरुवार को अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
 
गोयल ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप सब यह पूछेंगे कि ओलंपिक में हमारा सबसे बड़ा दल उतरने जा रहा है और हम कितने पदक जीतेंगे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह मत पूछिए कि कितने पदक आएंगे, क्योंकि न तो मैं बता सकता हूं और न ही आप बता सकते हैं कि हम कितने पदक जीतेंगे। मैं इतना कहना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
 
आमतौर पर सरकार के साथ टकराव की मुद्रा में रहने वाले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का रुख अब काफी नरम दिखाई दे रहा है। आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन और महासचिव मेहता ने खेलमंत्री को ओलंपिक खेलों की भारतीय किट भेंट की। रामचंद्रन ने इस मौके पर कहा कि यह पहला मौका है, जब आईओए और मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम टीम इंडिया हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें