रियो। रविवार को भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीत सके। अब भारतीय खेलप्रेमियों को उम्मीदें तीरंदाजी, निशानेबाजी और जिम्नास्टिक से हैं, जिनके मुकाबले को सोमवार को होने हैं। पेश हैं रियो ओलंपिक से लाइव अपडेट्स-
* भारत की लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत तीरंदाजी के मुकाबला हारीं, ओलंपिक से बाहर
* स्लाोवाकिया की 27 वर्षीय एलेक्जेंड्रा लोंगोवा ने लक्ष्मीरानी को चार सेट में हराया
* लोंगोवा ने पहला सेट 27-25 से और दूसरा सेट 28-26 से जीता
* तीसरे सेट में लक्ष्मीरानी पीछे थी लेकिन उन्होंने 10 पाइंटर लगाकर मुकाबला 26-26 पर पहुंचा दिया
* चौथे सेट में जब लोंगोवा को जीत के लिए 6 अंक की जरूरत थी, तब उन्होंने 9 अंक हासिल कर लिए
* इस तरह चौथा सेट लोंगोवा ने 2825 से जीतकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया
* लक्ष्मीरानी मांझी का ओलंपिक सफर यहीं पर समाप्त
* भारत का पुरुष हॉकी में ग्रुप बी में जर्मनी से मुकाबला
* 10 मीटर पिस्टल एयर राइफल के फाइनल के लिए अभिनव ब्रिंद्रा ने किया क्वालीफाई। 7वें स्थान पर रहे।
* अभिनव बिंद्रा क्वालीफाई मुकाबले में 8वें नंबर पर, गंगन नारंग 26वें स्थान पर
* भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर रियो ओलंपिक की वोल्ट फाइनल्स स्पर्धा के क्वालीफायर में छठे स्थान पर
* अभिनव ब्रिंदा और गगन नारंग का भी मुकाबला।