फेडरर ने ग्रासकोर्ट पर दर्ज की 175वीं जीत

Webdunia
शनिवार, 7 जुलाई 2018 (21:42 IST)
लंदन। 8 बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दौर में प्रवेश करने के साथ ही ग्रासकोर्ट पर अपनी 175वीं जीत दर्ज कर ली है। टॉप सीड और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ को 1 घंटे 34 मिनट में 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला 22वीं सीड फ्रांस के एड्रियन मेनेरिनो से होगा।
 
 
फेडरर की विंबलडन में लगातार सेटों के जीतने की संख्या 29 पहुंच चुकी है और उन्हें 2005 से 2006 के बीच लगातार 34 विंबलडन सेट जीतने का अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 6 और सेटों की जरूरत है। 8 बार के चैंपियन फेडरर विंबलडन में नौवें खिताब की तलाश में हैं। उन्होंने 6 फुट 5 इंच लंबे जर्मन खिलाड़ी को अपने बेहतरीन खेल से कोर्ट पर टिकने नहीं दिया।
 
इस बीच रूस की डारिया कसात्किना ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 1 घंटे 13 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया। बेल्जियम की एलिसन वान उइत्वांक ने एस्तोनिया की एनेट कोंटाविट को 1 घंटे 15 मिनट में 6-2, 6-3 से पराजित किया। 8वीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन लगातार सेटों में जीत हासिल कर चौथे दौर में पहुंच गए हैं जबकि 11वीं सीड अमेरिका के सैम क्वेरी और 10वीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीज हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख