बोपन्ना और क्यूवास की जोड़ी ने सातवीं सीड लोपेज-लोपेज की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 6-3, 3-6,10-4 से पराजित किया। चैंपियन जोड़ी ने पूरे मैच में नियंत्रण के साथ खेल दिखाया और विपक्षी जोड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत से बोपन्ना और क्यूवास की जोड़ी को एटीपी युगल रैंकिंग में 1000 अंकों का फायदा हुआ।