स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने सिरे से नकारा बलात्कार के आरोपों को

Webdunia
गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (00:30 IST)
लास वेगास। दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने पर लगे बलात्कार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी अंतरात्मा साफ है। 
 
33 बरस के रोनाल्डो पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए कैथरीन मेओरगा ने कहा कि इस फुटबॉलर ने 2009 में लास वेगास में उसके साथ बलात्कार किया। 
 
रोनाल्डो ने एक बयान में कहा, ‘मैं अपने पर लगे आरोपों का खंडन करता हूं। बलात्कार भयावह अपराध है और मैं खुद को पाक साफ साबित करने को बेकरार हूं। मैं हालांकि मीडिया को अपने प्रचार के लिए अटकलबाजी का मौका नहीं देना चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जांच के नतीजे का इंतजार करूंगा।’ 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख