उन्होंने कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। तैयारी में कुछ भी नया नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि जब मैच शुरू होंगे तो मुझे अच्छा होना चाहिए। मुकाबलों में 3 युगल मैच शामिल हैं। भारत का भाग्य पिछले महीने सैयद मोदी खिताब जीतने वाले प्रणय जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी, बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष युगल जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की महिला युगल की नई जोड़ी पर निर्भर करेगा।
भारत को टूर्नामेंट में कोरिया और सिंगापुर के साथ ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें एशियाई पॉवर हाउस जैसे चीन, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड भी शामिल हैं। (भाषा)