विंबलडन : सानिया मिर्जा युगल के तीसरे दौर में बाहर

Webdunia
सोमवार, 10 जुलाई 2017 (23:28 IST)
लंदन। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस सोमवार को महिला युगल के तीसरे दौर में हार कर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गईं।
 
सानिया और फ्लिपकेंस की 13 वीं सीड जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त ताइपे की युंग जान चान और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की तीसरी सीड जोड़ी ने एक घंटे 11 मिनट में 6-2 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (वार्ता)
अगला लेख