चेन्नई। भारतीय टेनिस समुदाय ने आज भारतीय टेनिस में योगदान और युवा पीढ़ी के लिए तय किए गए फिटनेस के मानदंडों के लिए सोमदेव देववर्मन को याद किया। सोमदेव ने 31 साल की उम्र में कल टेनिस से संन्यास ले लिया था। उन्होंने डेविस कप में 14 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा एकल में उनके नाम पर 14 जीत और दस हार दर्ज हैं।