रूपेश, संतोष, रिचा और संध्या राज्य वेटरंस टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में

Webdunia
बुधवार, 30 जनवरी 2019 (21:59 IST)
इंदौर। स्व. किशनचंद्र महनानी स्मृति म.प्र. वेटरंस राज्य टेबल टेनिस चै‍म्पियनशिप के शुरुआती दौर में बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए।
 
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पुरुष 39 आयु वर्ग में प्रशांत महंत ने गुरदीप सिंह को 3-1 से, रूपेश सिंह ने पंकज रेणु को 3-2 से, संतोष खिड़वलकर ने विनय मोदी को 3-0 से, विवेक चौकसे ने डॉ. सौरभ जुल्का को 3-0 से हराया। 
 
पुरुष 49 आयु वर्ग में किशोर मोटवानी ने हरेन्द्र त्रिवेदी को 3-0 से, मनोज सोनी ने नवनीत राठी को 3-1 से, संजय मेहता ने ललित भंडारी को 3-0 से, एस.टी दहीबीसे ने मनोज सोनगरा को 3-2 से शिकस्त दी।
 
पुरुष 59 आयु वर्ग में अशोक ईंगले ने जे. रत्नपारखी को 3-0 से, आलोक जैन ने श्रीराम झाईल को 3-0 से, डॉ. दिनेश चौरसिया ने विभूति शर्मा को 3-1 से एवं पुरुष 65 आयु वर्ग में संतोष कौशिक ने शंकर राव को 3-0 से, मुंकुद देशपांडे ने एन.एस.ठाकुर को 3-0 से, वी.वाजपेयी ने सी.बी.एस. अहिरवार को 3-0 से, आर.पी. मालवीय ने आलोक गर्ग को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
 
महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रिचा गुप्ता ने साधना नेहलानी को 3-2 से, मनीषा कटारिया ने लता ईसरानी को 3-0से , नीता वैष्णव ने पूनम ईसरानी को 3-0 से, संध्या सोमानी ने रश्मी सोनी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक के मुख्य आतिथ्य व महासचिव जयेश आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संजीव मंघनानी, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल विशेष रूप सें उपसिथत थे। अतिथियों का स्वागत किशोर मोटवानी, आर.सी. मौर्य, एन.एस ठाकुर, रमेश यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया तथा आभार विपिन पंडित ने माना।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख