2020 के टोक्यो ओलंपिक हॉकी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 25 जुलाई से

Webdunia
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (18:46 IST)
टोक्यो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि महिला टीम के सामने इसी दिन पहले मुकाबले में नीदरलैंड की चुनौती होगी। 
 
एफआईएच ने मंगलवार को कार्यक्रम की जानकारी दी जिसके मुताबिक भारत की दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले दिन अपने अभियान को शुरु करेगी।

8 बार की चैम्पियन पुरुष टीम न्यूजीलैंड के बाद विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 26 जुलाई को भिड़ेगी। इसके बाद ग्रुप ए में शामिल भारतीय टीम का सामना स्पेन (28 जुलाई), गत चैम्पियन अर्जेंटीना (30 जुलाई) और मेजबान जापान (31 जुलाई) को होगा। 
 
ग्रुप ए में शामिल भारतीय महिला टीम 27 जुलाई को जर्मनी, 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन, 31 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। 
 
एफआईएच के बयान के मुताबिक महिलाओं के स्वर्ण पदक का मैच 6 अगस्त जबकि पुरुषों का मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज भारतीय पुरुष टीम ने भुवनेश्वर में खेले गए क्वालीफायर्स में रूस को 11-3 से हराकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया।

भारतीय महिला टीम रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज है जिसने क्वालीफायर्स में अमेरिका को 6-5 से हराकर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख