अपने 11 साल के बेटे चार्ली के साथ खेलेंगे टाइगर वुड्स

Webdunia
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (00:54 IST)
न्यूयॉर्क। टाइगर वुड्स को इस साल एक और टूर्नामेंट में खेलना है और यह उनके लिए किसी अन्य टूर्नामेंट जितना ही बड़ा है, क्योंकि वह इस गोल्फ टूर्नामेंट में अपने बेटे चार्ली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

पीएनसी चैंपियनशिप ने गुरुवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट में वुड्स 11 साल के चार्ली के साथ खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में 1995 से मेजर खिताब जीतने वाले गोल्फर अपने बेटों के साथ जोड़ी बनाएंगे। वुड्स 1994 में पेशेवर गोल्फर बने थे।

वुड्स ने कहा, मैं आपको बता नहीं सकता कि चार्ली के साथ अपने पहले आधिकारिक टूर्नामेंट में एक साथ खेलने को लेकर मैं कितना रोमांचित हूं। उन्होंने कहा, जूनियर गोल्फर के रूप में उन्‍हें प्रगति करते हुए देखना शानदार है और पीएनसी चैंपियनशिप में एक साथ खेलना बेहतरीन है।

पीएनसी चैंपियनशिप का आयोजन 19-20 दिसंबर को मध्य फ्लोरिडा के रिट्ज कार्लटन गोल्फ क्लब ओरलैंडो में किया जाएगा।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख