त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

WD Sports Desk
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (16:15 IST)
Macau Open : त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को शनिवार को यहां सेमीफाइनल में सीह पेई शैन और हुंग एन-जू की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
 
तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद चीनी ताइपे की दुनिया की 54वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 17-21, 21-16, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
दुनिया की 23वें नंबर की जोड़ी त्रीशा और गायत्री की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ इस साल यह तीसरी हार है।
 
सीह और हुंग ने अच्छी शुरुआत करते हुए 8-5 की बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक के साथ 13-8 से आगे हो गई। भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 15-15 किया लेकिन चीनी ताइपे की जोड़ी ने इसके बाद बेहतर खेलते दिखाते हुए पहला गेम जीत लिया।

<

The Indian duo Treesa Jolly and Gayatri Gopichand went down 17-21, 21-16, 10-21 tos Hsieh and Hung pair in the semi-final of the women's doubles event at the Macau Open 2024.

 Follow @sportwalkmedia for the latest updates on Indian sports.… pic.twitter.com/Fu2mkFbEje

— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 28, 2024 >
दूसरे गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। त्रीशा और गायत्री ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाए हुए थे।
 
भारतीय जोड़ी ने इसके बाद बढ़त 17-12 की और फिर गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे और निर्णायक गेम में खींच दिया।
 
सीह और हुंग ने तीसरे और अंतिम गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 14-2 की बड़ी बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख