पहली हार के बाद ट्रायल्स में दूसरा मौका भुनाया विनेश फोगाट ने, पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स में जाएंगी

WD Sports Desk
सोमवार, 11 मार्च 2024 (18:51 IST)
प्रदर्शनकारी महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाय करने के सपने को जबरदस्त झटका लगा है। वह पटियाला में चल रहे नेशनल ट्रायल्स के 53 किग्रा भारवर्ग में जूनियर पहलवान अंजू से 0-10 से हार बैठी।जकार्ता एशियाई खेलों की यह स्वर्ण पदक विजेता हालांकि 53 किग्रा का मुकाबला तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अंजू से 0-10 से हार गईं।

कुश्ती की तदर्थ समिति द्वारा उनकी मांग मानने के बाद विनेश ने 50 किग्रा भार वर्ग में शिवानी को 11-6 से हराकर अगले महीने किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली।

‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)’ के अनुच्छेद 7 के अनुसार एक प्रतियोगी को एक ही दिन में एक भार वर्ग में भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन विनेश सोमवार को दो अलग-अलग भार वर्गों में ट्रायल में शामिल हुईं।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट को वर्ष 2016 में अर्जुन अवाॅर्ड और वर्ष 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवाॅर्ड से नवाजा गया था। महिला पहलवान ने वर्ष 2018 के एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख