विश्‍वनाथन आनंद ने खेला अनीश गिरी से ड्रॉ

Webdunia
शनिवार, 20 जनवरी 2018 (18:54 IST)
विज्क आन। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को यहां टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में स्थानीय स्टार अनीश गिरी से आसान ड्रॉ खेला, जिससे छठे दौर के बाद वह संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
 
 
पहली तीन बाजियों में से दो में जीत दर्ज करने वाले आनंद का यह लगातार तीसरा ड्रॉ था। अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव ने ग्रैंडमास्टर बी अधिबान के खिलाफ करीबी हार से बचने में सफलता हासिल की, जिससे वे एकल बढ़त बनाए हैं। 
 
अधिबान पहली जीत दर्ज करने के स्वर्णिम मौके को भुना नहीं सके और हार गए। मामेदयारोव 4.5 अंक से शीर्ष पर हैं जबकि गिरी, आनंद और अमेरिका के वेस्ले सो चार अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
 
वहीं चैलेंजर्स वर्ग में यूक्रेन के एंटन कोरोबोव ने नार्वे के आर्यन तारी पर जीत से पूरे अंक की बढ़त बना ली है। उनके संभावित छह से 5.5 अंक हैं और वह भारत के विदित गुजराती पर पूरे एक अंक की बढ़त बनाए हैं। गुजराती ने हॉलैंड के बेंजामिन बोक से बाजी ड्रॉ कराई, जबकि डी हरिका ने रूस के दिमित्रि गोरदिएवस्की से अंक बांटे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख