विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे सुशील कुमार और दिव्या काकरान

Webdunia
बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (10:34 IST)
नई दिल्ली। खराब फार्म में चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है, जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गई हैं।


सुशील एशियाई खेलों में पहले दौर में हार गए थे और उनका विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर संदेह बना हुआ था। जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गई हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्रों ने कहा, सुशील और दिव्या दोनों ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए। जितेंद्र कुमार अब 74 किग्रा में भाग लेंगे। हमने चोटिल दिव्या के स्थान पर महिलाओं के 68 किग्रा में नवजोत कौर को उतारने का फैसला किया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख