योगेश्वर ने कहा कि बेसिक कुदुखोव एक बेहद शानदार पहलवान थे। उनका मृत्यु के पश्चात डोप टेस्ट में नाकाम हो जाना दुखद है। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं। अगर हो सके तो ये मेडल उनके परिवार के पास ही रहने दिया जाए। यह उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।