इंडिया ओपन के लिए तैयार हूँ-साइना

सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (18:12 IST)
शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने उनकी फिटनेस की चिंताओं को आज खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और इंडिया ओपन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

साइना ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में रसना फ्रूटप्लस की नई पैकेजिंग को लांच करने के बाद कहा कि वह कल से शुरू हो रहे इंडिया ओपन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और स्विस ओपन जीतने के बाद उनका हौसला बढ़ा हुआ है।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता सायना ने कहा इसी सीरी फोर्ट काम्प्लेक्स में मैंने इन खेलों का स्वर्ण पदक जीता था। मेरे लिए यह भाग्यशाली स्टेडियम है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करूँगी। अपने टखने की चोट के बारे में पूछने पर साइना ने कहा टखने की चोट से मुझे अब कोई दिक्कत नहीं है। वह पूरी तरह ठीक हो चुकी है। मैं खुद को काफी बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैंने सीरी फोर्ट में सुबह अभ्यास किया था और शाम को भी अभ्यास करूँगी। कोर्ट इस बार काफी अच्छा खेल रहा है और मुझे टूर्नामेंट में आगे तक जाने की उम्मीद है।

साइना ने कहा कि उनके लिए पहले दौर की बाधा पार करना सबसे ज्यादा जरूरी है। शीर्ष वरीय साइना का पहले दौर में सामना जापान की आई गोतो से होगा। यह पूछने पर कि उनके हॉफ में जापान की एरिको हिरोसे से उन्हें क्या कोई परेशानी हो सकती है। साइना ने कहा मैं ऑल इंग्लैंड में कुछ नर्वस थी इसलिए हिरोसे से हार गई थी, लेकिन स्विस ओपन में मैंने उसे हरा दिया था। उन्होंने कहा मुझे अब जापानी खिलाड़ी से भिड़ने में कोई दिक्कत नहीं है।

झे इस टूर्नामेंट के बाद मलेशिया ओपन में भी उससे खेलना पड़ सकता है। वैसे भी आपको यदि कोई टूर्नामेंट जीतना होता है तो आपको सारे प्रतिद्वंद्वियों को हराना पड़ेगा। इंडिया ओपन में चीनी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर साइना ने कहा मुझे नहीं लगता है कि उनकी कोई कमी खलेगी क्योंकि दूसरी खिलाड़ी भी अच्छा खेल रही हैं। कोरियाई खिलाड़ी मजबूत हैं। प्रतिद्वंद्वियों का स्तर ऊँचा है इसलिए मुकाबला काफी मुश्किल होगा।

महिला खिलाड़ियों के स्कर्ट पहनने के मुद्दे पर साइना ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह मामला खिलाड़ियों की पसंद पर निर्भर रहना चाहिए। खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए ऐसी कोशिश की जा रही है1 देखते हैं यह कहाँ तक कामयाब होती है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें