ऐश्वर्या की चुनौती समाप्त

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (16:02 IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर की ऐश्वर्या अग्रवाल शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की मियाबी इनोई से आज पराजित होकर एशियन आईटीएफ जूनियर टेनिस चैंम्पियनशिप से बाहर हो गईं। हालाँकि युगल मुकाबलों में उनकी चुनौती बरकरार है।

इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही एवं मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में लड़कियों के वर्ग में आज का दिन उलटफेर भरा रहा। इंदौर की उभरती हुई खिलाड़ी ऐश्वर्या अग्रवाल प्री र्क्वाटर फाइनल मुकाबले में जापान की मियाबी इनोई से सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हारकर स्पर्धा से बाहर हो गईं। हालाँकि ऐश्वर्या की उम्मीदें युगल मुकाबलों में कायम हैं।

एक अन्य उलटफेर भरे मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त भारत की शर्मदा बालू ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की नचानौक शाईनाखोट को 1-6, 6-3, 7-6 से पराजित कर स्पर्धा से बाहर कर दिया। वहीं 13वें क्रम की भारत की प्रेरणा भाम्बरी ने चौथे क्रम की ओमान की फातमा अल नभानी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित कर दिया। वहीं भारत की काईरा श्राफ को भारत की ही तन्वी शाह ने 6-3, 4-6, 7-6 से पराजित कर दिया।

बालिकाओं के युगल मुकाबलों में के. नरत्ना और ग्रेससारी यासिदोरा ने भारत की सुसीतादास और अमृता मुथय्या को 6-2, 6-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं इंदौर की ऐश्वर्या अग्रवाल और शर्मदा बालू की जोड़ी ने भारत की ही वैदेही भागवत और नताशा की जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित कर र्क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है।

लड़कों के वर्ग में एकमात्र उलटफेर के रूप में आठवें क्रम के मलेशिया के जॉन एंटोनियो लॉसोंतोस को भारत के 11वें क्रम के ए मुंडप्पा ने सीधे सेटों में 2-6 और 7-6 से पराजित कर दिया। वहीं शीर्षक्रम प्राप्त हुआंग लिआंग ची ने भारत के दिग्विजयसिंह मेहता को 6-1, 7-5 से पराजित कर दिया। जापान के ही सेकी गूची सूची ने भारत के नविन सांई को 7-5, 6-2 से हराया वहीं जापान के एक अन्य खिलाड़ी हिरोयासु इहारा ने भारत के वेंकट अय्यर को 6-4, 7-6 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बालकों के युगल मुकाबले में हुआंग लियांग ची और लॉसोतोस की जोड़ी ने विंग लून लैम और विश्वेष सिन्हा को 6-3, 6-4 से पराजित कर दिया। वहीं जापान की हिरोयासु इहारा और सेकी गूची सूची की जोड़ी ने भारत की जुगल माफिनिया और वैदिक मंशा को 6-2, 6-1 से पराजित कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें