भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने वियतनाम के सातवीं वरीयता प्राप्त नगुएन टियेन मिन को एक घंटे तक चले मैच में हराकर कोरिया में चली एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन वी दीजू और ज्वाला गट्टा की मिश्रित युगल जोड़ी दूसरे दौर में बाहर हो गई।
कश्यप ने प्री क्वार्टर फाइनल में नगुएन को 21-9, 17-21, 21-11 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीन के बाओ चुनलाइ से होगा, जिन्होंने मलेशिया के कुआन बेंग होंग को 21-16, 10-2, 21-13 से हराया।
उतार-चढ़ाव वाले मैच में कश्यप ने महत्वपूर्ण मौकों पर अपना धैर्य बनाए रखा और पहला गेम 21-19 से जीता लेकिन वियतनामी खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करके दूसरा गेम जीतकर बराबरी कर दी। निर्णायक गेम में कश्यप ने अपना ध्यान भंग नहीं किया और आसानी से मैच जीत लिया।
दीजू और गट्टा की जोड़ी अपनी हाल की प्रभावशाली फॉर्म को जारी नहीं रख पाई तथा चान पेंग सून और गो लियु यिंग से 41 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 17-21, 21-11, 18-21 से हार गई।
कश्यप ने कल कोरिया के 15वीं वरीयता हांग जी हून को 21-14, 7-21, 21-19 से हराया था, लेकिन एक अन्य भारतीय आनंद पवार को मिन के हाथों 21-16, 15-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी थी।