कानास ने ब्लैक को हराया

बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (16:36 IST)
अर्जेंटीना के गुलिरेमो कानास ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जेम्स ब्लैक को अमेरिकी क्लेकोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप के पहले दौर में 6-4, 6-4 से हरा दिया।

उधर कल जर्मनी के ब्योर्न फाउ ने दूसरी वरीयता प्राप्त मार्डी फिश को 6-3, 5-7, 6-3 से हराया था। पिछले नौ साल में पहली बार शीर्ष दो खिलाड़ी पहले ही दौर से बाहर हो गए हैं।

अन्य मैचों में जर्मनी के टामी हास ने अपने हमवतन डेनिस ग्रेमेलमेर को 6-3, 6-3 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट ने सिर्फ एक घंटे के भीतर अर्जेंटीना के डिएगो जुनकेइरा को 6-0, 6-2 से हराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें