खेल मंत्री एमएस गिल ने भारत दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष लिएड्रो नेग्रे को अगले साल राजधानी में होने वाले विश्व कप के दौरान पूरी सुरक्षा और बुनियादी ढाँचे का आश्वासन दिया।
नेग्रे की अगुवाई में आए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से खेल मंत्री ने कहा कि हॉकी स्टेडियम समय पर तैयार हो जाएँगे और अगले साल मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले इन्हीं स्टेडियम में चार देशों का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
एफआईएच के प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम का दौरा किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि गिल से बातचीत के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर भी बातचीत हुई जिस पर खेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी सुरक्षा का प्रबंध कर रही है।
एफआईएच अध्यक्ष ने इसके अलावा 28 राज्य हॉकी संघों की अगुवाई कर रहे बंगाल हॉकी संघ के अध्यक्ष जयब्रत राय और अन्य प्रतिनिधियों से भी देश में खेल की स्थिति पर चर्चा की।