रूस की दिनारा साफिना ने भले ही कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता हो, लेकिन ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में वे सेरेना विलियम्स को हटाकर नंबर वन के ताज पर कब्जा कर लेंगी।
ND
22 बरस की साफिना पिछले 11 हफ्ते से नंबर वन पर काबिज सेरेना को हटाकर 20 अप्रैल को जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष पर आ जाएँगी।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में सेरेना से हारी साफिना ने कहा कि नंबर वन पर पहुँचना फख्र की बात है। टेनिस खेलने वाली हर लड़की का यह सपना होता है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह और भी खास है क्योंकि मेरा भाई मरात भी नंबर वन रह चुका है। मुझे खुशी है कि हम दोनों ने यह मुकाम हासिल किया।
मारिया शारापोवा के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली साफिना दूसरी रूसी खिलाड़ी होंगी।