डाजका की मौत से साइकिलिंग समुदाय सदमे में

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (12:51 IST)
पूर्व विश्व चैम्पियन साइकिलिस्ट जोबी डाजका मंगलवार रात अपने घर में मृत पाए गए। डाजका के असामयिक निधन से ऑस्ट्रेलियाई साइकिलिंग समुदाय सदमे में है।

पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय खिलाड़ी एडिलेड में अपने घर में मृत पाए गए। अभी डाजका के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ऑस्ट्रेलियाई साइकिलिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ग्राहम फ्रेडरिक ने बताया कि डाजका की मौत से पूरा साइकिलिंग समुदाय सदमे में है। उन्होंने कहा कि डाजका को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए याद किया जाएगा।

गौरतलब है कि 2002 में डेनमार्क में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में डाजका ने स्वर्ण पदक जीता था, फिर 2003 की विश्व चैम्पियनशिप में भी डाजका ने दो रजत पदक प्राप्त किए थे लेकिन 2004 एथेंस ओलिम्पिक में डोपिंग परीक्षण में असफल रहने के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें