पादुकोण का तीसरा कोचिंग सेंटर शुरू

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (18:40 IST)
पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने टाटा समूह और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सहयोग से अंडर 18 आयु वर्ग के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यहाँ अपना तीसरा कोचिंग सेंटर खोला।

टाटा पादुकोण बैडमिंटन सेंटर की देखरेख पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हुफरिश नरीमन करेंगे। खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और करीब 20 खिलाड़ी नरीमन की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

एकेडमी के उद्‍घाटन मौके पर पादुकोण ने कहा कि बेंगलुरु स्थित मुख्य एकेडमी में शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों के चयन के लिए यह सेंटर पुणे स्थित कोचिंग सेंटर की तरह दूसरी नर्सरी होगी। उन्होंने कहा कि मैंने 15 वर्ष पहले बेंगलुरु स्थित एकेडमी की स्थापना के समय ही मुंबई में भी एक एकेडमी खोलने के बारे में सोच लिया था।

उन्होंने कहा कि मैं और बेंगलुरु स्थित एकेडमी के मुख्य कोच विमल कुमार तीन या चार महीने में एक बार यहाँ का दौरा कर यहाँ की स्थिति का जायजा लेंगे।

पादुकोण ने कहा कि 1970 के दशक में जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था उस वक्त दक्षिण भारत में इस खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे और वहाँ बॉल बैडमिंटन का खेल काफी मशहूर था। मैं मैरिज हॉल में अभ्यास करता था। मैं आज के खिलाड़ियों को वह सारी सुविधाएँ मुहैया कराना चाहता हूँ, जो मुझे नहीं मिल सकी थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें