बार्सिलोना और चेलसी जीते

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (16:42 IST)
बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बायर्न म्युनिख को 4-0 से हरा दिया, जबकि चेलसी ने लीवरपूल पर 3-1 से जीत दर्ज की।

बार्सिलोना के लिए लियोनेल मेस्सी ने दो जबकि सैमुअल इटो और थियरे हेनरी ने एक-एक गोल किया। सारे गोल पहले हॉफ में हुए।

लीवरपूल में चेलसी के लिए ब्रानिस्लाव इवानोविच ने पहले दो गोल दागे जबकि डिडियेर ड्रोगबा ने तीसरा गोल किया। इससे पहले फर्नांडो टोरेस ने मेजबान टीम को बढ़त दिलाई थी।

इंग्लिश प्रीमियर लीग प्रतिद्वंद्वी लीवरपूल और चेलसी चैम्पियंस लीग के नाकआउट चरण में पिछले पाँच साल में चौथी बार भिड़ रहे हैं। लीवरपूल ने पहले दो मैच जीते जबकि चेलसी पिछले साल विजेता रहा। फाइनल में उसे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने हराया था।

दो चरण की श्रृंखला के विजेता का सामना अगले महीने सेमीफाइनल में होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें