भारत ने एशियाई युवा खेलों में स्वर्णिम आगाज करते हुए खेलों के पहले दिन एक स्वर्ण रजत तथा काँस्य पदक हासिल किया। भारत के युवा खिलाड़ी अजरुन ने चक्का फेंक स्पर्धा में भारत को सोना दिलाया जबकि राहुल कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में चाँदी का तमगा जीता। महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में पूजा वरहाडे ने काँस्य पदक हासिल किया।
18 वर्षीय अजरुन ने पाँचवें और अंतिम प्रयास में 58.72 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया। जापान के अकीबा केंता (51.84 मीटर) ने रजत तथा कजाखस्तान के मिलोवत्सकी येवगेनिव (51.73 मीटर) ने काँस्य पदक जीता।
उधर राहुल 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में यमन के लायह वलीद सालेह अली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। ईरान के बीरनवंद आमिर को काँस्य पदक हासिल हुआ। पूजा ने चार मिनट 39 सेकंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी करके काँसा जीता।
गौरतलब है कि एशियाई युवा खेलों में भारत के कुल 48 एथलीट तैराकी, एथलेटिक्स, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, बीच वॉलीबॉल, तथा बास्केटबॉल समेत सात स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं।