भारत ने मलेशिया को 3-0 से रौंदा

बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (20:51 IST)
भारत ने मिस्र के साथ ड्रॉ हुए पहले मैच के सदमे से उबरते हुए सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में आज जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान मलेशिया को 3-0 से रौंद दिया।

भारत के अर्जुन हलप्पा ने मैच के 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल दागा,जिसे मलेशिया के कीपर एस. कुमार बचा नहीं सके। इसके बाद कप्तान संदीपसिंह ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल दागकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

इस दौरान विपक्षी टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। हाफ टाइम के बाद भारत के गुरविंदरसिंह चांदी ने मैच के 62वें मिनट में गोल दागते हुए रही सही कसर पूरी कर ली और भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि भारत और मिस्र के बीच पाँच अप्रैल को खेला गया पहला मैच 2-2 से ड्रॉ समाप्त हुआ था। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से कल यानी गुरुवार को होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें