लाजोंग एफसी ने सेसा को हराया

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009 (09:00 IST)
गुड़गाँव (भाषा) शिलांग के लाजोंग एफसी ने ओएनजीसी आई लीग के दूसरे डिवीजन के मैच में गोवा के सेसा फुटबॉल अकादमी को 4-2 से रौंदकर शीर्ष डिवीजन में क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ा दी।

लाजोंग एफसी ओर से साईकोहाओ टुबोई ने 58वें और 84वें मिनट में दो जबकि जेम्स गिबेली ने आठवें और सैमसन रामेनंगमाविया ने 50वें मिनट में गोल दागे।

इससे लाजोंग एफसी विवा केरला के साथ छह अंकों की बराबरी पर आ गया। हालाँकि केरल की टीम ने लाजोंग के तीन मैच से कम मुकाबले खेले हैं।

सेसा एफए की हार का मतलब है कि वह आईलीग क्वालीफाई करने की संभावना से बिलकुल बाहर हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें