समय पर होंगे डेविस कप के मुकाबले-खन्ना

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (15:53 IST)
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं महासचिव अनिल खन्ना ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मई में यहाँ होने वाला डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा और इसके सफल आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं है।

पुलिस आयुक्त के. राधाकृष्णन और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद यहाँ के नुगम्बकम स्टेडियम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में खन्ना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ को सौंपी गई सुरक्षा स्थिति संबंधी रिपोर्ट के अनुसार ही एक हफ्ते या दस दिनों में इस टूर्नामेंट के आयोजन को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमें पता है कि भारत खेलों के आयोजन के लिए सबसे सुरक्षित आयोजन स्थलों में एक है। हमें उम्मीद है कि टेनिस ऑस्ट्रेलिया भी इसके आयोजन को हरी झंडी दे देगा।

उन्होंने कहा कि एआईटीए को इस बात की खुशी है कि 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजित होगा। डेविस कप के मुकाबले के बाद एआईटीए नौ अन्य टूर्नामेंट आयोजित कराएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें