सानिया मिर्जा और चीनी ताईपे की उनकी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग की जोड़ी 220000 डॉलर इनामी राशि की एमपीएस ग्रुप टेनिस चैम्पियनशिप के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई।
सानिया और चुआंग ने तीन सेटों के मुकाबले में हंगरी की मेलिंडा जिंक और लिलिया ओस्टरलो को 6-0, 3-6, 10-5 से हराया। अब उनका सामना अमेरिका की बेथानी माटेक और रूस की नादिया पेत्रोवा की जोड़ी से होगा।
एकल वर्ग में सानिया कल पहले ही दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त अलोना बोंडारेंको से हार गई थीं।