सुधनवा और विनायक सेमीफाइनल में

गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (23:02 IST)
इंदौर में खेली जा रही एशियाई आईटीएफ जूनियर बी वन टेनिस प्रतियोगिता में बालक एकल वर्ग में दो भारतीय खिलाड़ियों सुधनवा सीताराम और काजा विनायक शर्मा ने सेमीफाइनल ने प्रवेश किया।

वहीं बालिका एकल वर्ग में भी एक भारतीय खिलाड़ी तन्वी शाह अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही।

इंदौर टेनिस क्लब मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के छठी वरीयता प्राप्त सीताराम ने जापान के तीसरे क्रम के हीरोयासु ईहारा को 6-0, 2-6, 6-2 से मात दी।

एक अन्य मुकाबले में भारत के चौथे वरीय शर्मा ने हमवतन 11वीं वरीयता प्राप्त ए. मुडप्पा को 1-6, 7-6, 6-1 से हराया।

ताइपे के शीर्ष वरीय हुआंग लियांग ची ने भारत के नौवें वरीय वैदिक मंशा को 6-4, 6-1 से रौंदा और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जापान के दूसरे क्रम के सेकी गूची शूची ने भारत के सातवीं वरीयता प्राप्त रौनक मानुजा को 6-4, 6-0 से हराया।

उधर बालिका एकल वर्ग में भारत की बारहवीं वरीयता प्राप्त तन्वी ने देश के ही सोलहवीं वरीयता प्राप्त शर्मदा बालू को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें