महेंद्रसिंह धोनी ने जो काम कर दिखाया अनिल कुंबले के सामने अब उससे भी बड़ी चुनौती पाकिस्तान से अपनी सरजमीं पर 27 साल बाद टेस्ट श्रृंखला जीतना है।
धोनी की टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला 3-2 से जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू धरती पर पिछले 24 साल में पहली बार सिरीज में विजयी स्वाद चखा था।
धोनी तो इस परीक्षा में सफल हो गए, लेकिन अब टेस्ट टीम के कप्तान कुंबले की बारी है क्योंकि भारत 1979-80 के बाद से अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान से टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है।
इस बीच भारत ने एक बार 2003-04 में पाकिस्तान को जरूर उसकी धरती पर मात दी, लेकिन भारत में खेली गई टेस्ट श्रृंखलाएँ या तो पाकिस्तानी टीम ने जीती या फिर बराबर रहीं।
वैसे इन दोनों देशों के बीच खेली गई 15 टेस्ट श्रृंखलाओं में से अब तक आठ श्रृंखलाओं का परिणाम निकला जिसमें 5 पाकिस्तान ने और 3 भारत ने जीती हैं। भारत में खेली गई 8 श्रृंखलाओं में दोनों टीमों ने दो-दो में जीत दर्ज की है।
इन दोनों पड़ोसियों के बीच अब तक 56 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। उसने 12 मैच में जीत दर्ज की जबकि 8 में भारत को विजय मिली, बाकी 36 ड्रॉ रहे।
जहाँ तक भारत में खेले गए 30 मैच का सवाल है तो उसमें 6 भारत ने और 5 पाकिस्तान ने जीते, जबकि 19 मैच का परिणाम नहीं निकला।
भारत ने पाकिस्तान को 1952 में अपनी सरजमीं पर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से हराया था। इसके बाद सुनील गावस्कर की अगुवाई वाली टीम ने 1979-80 में आसिफ इकबाल की पाकिस्तानी टीम को छह टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 से मात दी थी। भारत ने तब मुंबई में खेला गया तीसरा टेस्ट 131 रन से, जबकि चेन्नई में पाँचवाँ टेस्ट मैच दस विकेट से जीता था।
इसके बाद से भारत कभी पाकिस्तान से अपनी सरजमीं पर श्रृंखला नहीं जीत पाया है। 1998-99 में भारत कुंबले के करिश्मे 'परफेक्ट टेन' से दिल्ली टेस्ट तो जीत गया, लेकिन कोलकाता टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 2005 में जब भारत आई तो तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबरी छूटी थीं।
भारत ढाई साल पहले खेली गई इस श्रृंखला में मोहाली में जीत की दहलीज पर पहुँच गया था, लेकिन कामरान अकमल और अब्दुल रज्जाक की जुझारू पारियों ने मैच ड्रॉ करा दिया।
सौरव गांगुली की टीम ने इसके बाद कोलकाता में दूसरा मैच 195 रन से जीता, लेकिन बेंगलोर (बेंगलुरु) में तीसरे टेस्ट में इंजमाम उल हक की टीम 168 रन से जीत गई।
इससे एक साल पहले जब गांगुली टीम लेकर पाकिस्तान गए तो भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था, लेकिन पिछले साल 2006 पाकिस्तानी सरजमीं पर खेली गई तीन मैच की श्रृंखला में राहुल द्रविड़ की टीम 1-0 से हार गई थी। कुंबले की टीम को अब इस श्रृंखला की हार का बदला भी चुकता करना है।