भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले फाइनल के दौरान रविवार को घायल हो गए। उनकी अँगुली में चोट लगी है।
ईशांत की अंगुली में सूजन है और ब्रिसबेन में मंगलवार को होने वाले मैच से पहले उनकी जाँच की जाएगी। भारतीय टीम के मैनजर बिमल सोनी ने मैच के बाद यह जानकारी दी।
सोनी ने कहा कि उनकी बीच की अँगुली में सूजन और दर्द है। उन्हें एक्स-रे के लिए भेजा गया। हमें लगा कि चोट बड़ी हो सकती है लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब भी उनकी अँगुली में सूजन है और हम मैच वाले दिन सुबह उनकी जाँच करेंगे।