मलेशिया अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप आयोजित करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पहला एसोसिएट सदस्य है। इसके पहले यह जिम्मेदारी पूर्ण सदस्य देशों को मिलती रही है।
क्रिकेट के खेल को ज्यादा देशों में फैलाने के उद्देश्य से ही युवाओं के इस टूर्नामेंट को भविष्य में अन्य एसोसिएट देशों में आयोजित करने की योजना है। इसे ही ध्यान में रखकर 2010 के विश्व कप की मेजबानी केन्या को सौंपी गई है।
इसके बाद 2012 में कनाडा और 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खेला जाएगा। इन देशों में क्रिकेट ज्यादा प्रचलित नहीं है, लेकिन इतने बड़े आयोजन के बाद इसका प्रसार उस देश में होगा।