दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा जब स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण शेन वॉटसन छह महीने तक गेंदबाजी से बाहर हो गए। तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी पैर की चोट के कारण बाहर हैं।
ND
तीन जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का दारोमदार तेज गेंदबाज पीटर सिडल, मिशेल जॉनसन और स्पिनर नाथन हौरिट्ज पर होगा। ये गेंदबाज मिलकर सिर्फ 22 टेस्ट खेल सके हैं।
वॉटसन ने कहा कि उन्हें हाल ही में एक घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी जो अब सामने आई है। उन्होंने कहा कि चार से छह हफ्ते मैं बस आराम करूँगा। फ्रैक्चर ठीक होने के बाद बतौर बल्लेबाज खेलना शुरू करूँगा। गेंदबाजी करने में चार से छह महीने लगेंगे।